Shehzada Movie Budget, Star Cast | 70 करोड़ में बनी शहजादा फिल्म, एक्टर्स नाम, फीस

Shehzada Movie Budget, Star Cast | 70 करोड़ में बनी शहजादा फिल्म, एक्टर्स नाम, फीस

कार्तिक आर्यन की रिसेंटली शहजादा फिल्म आने वाली है, आर्यन की न्यू फिल्म एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फिल्म होगी। शहजादा मूवी का बजट, इस मूवी एक्टर और अभिनेत्रियां ने कितनी फीस ली होगी आइए जानते हैं शहजादा मूवी का बजट, एक्टर्स के नाम, कब होगी सिनेमाघरों में शहजादा मूवी रिलीज।

शहजादा फिल्म बजट 70 करोड़

Shehzada Movie Budget कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की न्यू फिल्म शहजादा रिसेंटली में आने वाली है इस मूवी का बजट बताया जा रहा है कि 70 करोड के आसपास हैं और इस मूवी को कहीं अलग-अलग जगहों में फिल्म की शूटिंग की गई। और इस फिल्म को 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा भी कई एक्टर्स और कलाकार देखने को मिलेंगे। इस मूवी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। आइए आप जानते हैं शहजादा फिल्म में एक्टर्स ने कितनी फीस ली। आपको बता देखिए एक रीमिक्स मूवी है इस मूवी का कॉपी साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मूवी का कॉपी किया गया है।

शहजादा फिल्म एक्टर्स फीस और नाम

  • शहजादा फिल्म में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कार्तिक आर्यन है इस फिल्म में कार्तिक आर्यन 20 से 21 करोड का चार्ज करेंगे
  • वहीं दूसरी तरफ बात करें तो कृति सेनन 5 करोड़ के आसपास फीस लेगी।
  • इसके अलावा भी कहीं एक्टर ने लाखों पर लेंगे, जैसे:
  • ‘परेश रावल’ ने 1.5 करोड रुपए लेंगे।
  • वहीं दूसरी तरफ मनीषा कोइराला 1 करोड़ रुपए चार्ज करेगी।
  • रोनित रॉय ने 75 लाख रुपए चार्ज।
  • जेनिफर विंगेट ने 25 लाख रुपए चार्ज।
  • सचिन खेडेकर ने 40 लाख रुपए।
  • अंकुर राठी’ ने शहजादा फिल्म में 20 लाख रुपए का चार्ज किया।

Leave a Comment