
Shehzada Movie: पठान फिल्म के बाद आने वाली शहजादा फिल्म जो कार्तिक आर्यन एक्टर का रोल निभाने वाला है यह ऐसी मूवी है जो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की “अला वैकुंठपुरमुलु” फिल्म का कॉपी किया गया है। आइए जानते हैं कहानी, शहजादा फिल्म कब रिलीज होगी, और इस मूवी को क्यों किया गया रीमेक जाने पूरी जानकारी।
शहजादा मूवी रिलीज डेट
Shehzada 17 February Release Date 2023: कार्तिक आर्यन की आगमी फिल्म शहजादा जो हाल ही में रिलीज होने वाली थी लेकिन मूवी के निर्देशक ‘रोहित धवन’ शहजादा फिल्म को 10 फरवरी की जगह 17 फरवरी को रिलीज होगी। रिलीज करने की जानकारी रोहित धवन एक इंटरव्यू में बताया गया है। यह मूवी बॉलीवुड एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांटिक, फिल्म होने वाली है इस मूवी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियां देखने को मिलेंगे। इसके अलावा भी शहजादा फिल्म में बहुत एक्टर नजर आएंगे। क्या यह भी पठान फिल्म की तरह एक नया रिकॉर्ड बना सकती हैं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन मूवी ट्रेलर रिलीज होने पर लोगों ने ट्रेजर का बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया। आइए जानते हैं शहजादा फिल्म के अन्य जानकारी।
17 फरवरी को रिलीज करने की वजह: शहजादा फिल्म को 10 फरवरी 2023 को रिलीज करने की घोषणा कर दी गई थी लेकिन मूवी के निर्देशक ‘रोहित धवन’ ने शहजादा फिल्म 17 फरवरी 2023 का फाइनल डेट जारी कर दी गई है, क्योंकि हाल ही में शाहरुख खान की पठान रिलीज होने के बावजूद शहजादा फिल्म के डायरेक्टर घबरा गए और मूवी को 17 फरवरी को रिलीज करने का फैसला लिया क्योंकि पठान दिन हो दिन बॉलीवुड का अलग अंदाज रिकॉर्ड बना रही है। शहजादा के निदेशक शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन होने के कारण अपनी अगली फिल्म को आगे रिलीज करने का फैसला लिया।
शहजादा फिल्म रीमेक: यह ऐसी फिल्म है जो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मूवी रीमिक्स किया गया है, अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमुलु‘ मूवी रिलीज होते ही निर्देशक रोहित धवन को इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी इसीलिए रोहित धवन ने ‘अला वैकुंठपुरमुलु‘ फिल्म के निर्देशक के साथ बातचीत करने पर इस फिल्म को यूट्यूब और बहुत सारी प्लेटफार्म से हटा दिया गया है उसके बाद रोहित धवन ने इस मूवी को कॉपी करके शहजादा का नाम देखकर 17 फरवरी को रिलीज कर दिया। इस मूवी का ट्रेलर रिलीज होने पर बहुत ही एक्शन, कॉमेडी, और बहुत धाकड़ सीन देखने को मिले हैं।
- Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्वकप अनुसूची, स्थान, टिकट, दिनांक
- Rajasthan Royals Team Players List 2023: राजस्थान रॉयल्स टीम खिलाड़ि, कप्तान, नाम, रिटेन
- KKR Team Players List 2023: केकेआर टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट, कप्तान, नाम, रिटेन
- Angelina Jolie Biography In Hindi| Lifestyle, Networth, Age, Height
- Carlos Sainz Vázquez Biography In Hindi| Lifestyle, Networth, Age, Height