ई-मित्र एट होम सर्विस योजना फार्म राजस्थान 2023, E-Mitra @ Home Service Yojana 2023, e-mitra at home service yojana benefit, e-mitra at home service yojana benefit status, e-mitra at home service yojana rajasthan
E-mitra @ Home Service Yojana 2023
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ई-मित्र एट होम सुविधा योजना शुरुआत करने जा रही हैं इस योजना के माध्यम से हम किसी भी प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है और आज हम आपको इसी योजना की महत्वपूर्ण जानकारी दस्तावेज इस योजना के क्या लाभ होंगे आइए जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ई मित्र एट होम सर्विस 2023।
राजस्थान E-Mitra एट होम सर्विस योजना 2023
E-Mitra @ Home service Yojana: राजस्थान सरकार के तहत दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी योजना को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपने राज्यों के नागरिकों के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने राज्य के वासियों के लिए घर बैठे किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे: जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली बिल, जाति मूल, का पंजीकरण आदि सब घर बैठे राजस्थान सरकार द्वारा ई मित्र एट होम सर्विस के माध्यम से घर बैठे आप यह ऑनलाइन डॉक्यूमेंट पंजीकरण कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत आपको ₹73 शुल्क होगा।
ई-मित्र एट होम सर्विस योजना
राजस्थान सरकार द्वारा ई मित्र एप योजना सर्विस की शुरुआत एक मोबाइल एप्लीकेशन के तहत शुरू करवाई जाएगी जिसके माध्यम से जिले के सभी e-mitra संचालक के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी से कांटेक्ट किया जाएगा जिसमें संचालक युवा घर जाकर उनके डॉक्यूमेंट लेकर रजिस्ट्रेशन होने के बाद डॉक्यूमेंट तैयार करके भेजने की सर्विस प्रधान करेगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट सर्विस का चार्ज 73 रुपए रुपए का शूल्क जमा करना होगा और इस योजना के माध्यम से प्रत्येक डॉक्यूमेंट पर सर्विस चार्ज लगेगा। और इस योजना को राजस्थान सरकार दिल्ली की डोर स्टेप डिलीवरी योजना के माध्यम से बहुत ही जल्द इस योजना को शुरुआत करेगी।
E-Mitra At Home Service Yojana 2023
इस योजना के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस योजना राजस्थान के पहली सुविधा जयपुर और जोधपुर जिले में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। और इस योजना को धीरे-धीरे राजस्थान सरकार सभी जिला में उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा e-mitra एट होम सर्विस के माध्यम से 500 से ज्यादा संचालक को इस योजना में जोड़ा जाएगा तथा 25000 ई मित्र को शहरों में लगवाए जाएंगे तथा 60000 ईमित्र ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे जिससे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली बिल, आदि सब राजस्थान की E-Mitra एट होम सर्विस योजना के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

E-Mitra एट होम सर्विस क्या है 2023
E-Mitra @ Home service Yojana यह एक ऐसी योजना है जो राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण और शहर के लोगों के लिए घर बैठे सरकारी डॉक्यूमेंट पंजीकरण कर सकते हैं इस इस योजना के माध्यम से हर नागरिक घर बैठे सरकारी डॉक्यूमेंट तैयार करा सकता है और इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ईमित्र के संचालक को कांटेक्ट करेगी जिससे ईमित्र संचालक घर जाकर डॉक्यूमेंट लेकर रजिस्ट्रेशन करेंगे। यह योजना मोबाइल के माध्यम से सेवाएं शुरू की जाएगी जिससे नागरिक अपना सरकारी डॉक्यूमेंट को घर बैठे ही जल्द तैयार कर सकता है।
E-Mitra एट होम सर्विस योजना के पात्रता
- विवाह पंजीकरण
- राशन कार्ड
- मूल निवास
- बिजली बिल
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जनाधार कार्ड
ई-मित्र एट होम सर्विस योजना कि महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान सरकार द्वारा e-mitra एट होम सभी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 दिसंबर 2021 शुरू की गई हैं इस योजना के अंतर्गत आपको घर बैठे जरूरी डॉक्यूमेंट मंगवा कर पंजीकरण करवा सकते हैं राज्य सरकार द्वारा इस योजना को प्रथम श्रेणी मैं जोधपुर और जयपुर जिलों में लागू कर दिया है जल्दी ही सभी जिला में उपलब्ध होगा। आपको नीचे दिए गए कांटेक्ट के माध्यम से आप अपने सरकारी डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं।
- Indian Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है यहां से जानें
- Basant Panchmi Date 2023: क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- Pathan Today Box Office Collections | पठान मूवी एडवांस बुकिंग टिकट
- Earthquake Today 5.8 In Delhi: यूपी और राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस
- Indian Female Hockey Team Players List 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट